
India Rise Special
ट्रोले ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पति की मौके पर ही मौत , पत्नी बुरी तरह से जख्मी
राजस्थान। राजस्थान के हिंडोली थाना क्षेत्र के किशोरपूरा टोल प्लाजा पर बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी। इस सड़क हादसे में ट्रोले ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि मौके पर ही पति की मौत हो गई, वही पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गयी। जख्मी महिला को देवली के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
दरअसल, बाइक चालक रामप्रसाद योगी अपनी पत्नी भूली बाई बूंदी के साथ देवली के पास पड़ने वाले गांव दौलता जा रहे थे। इसी दौरान किशोरपुरा टोल प्लाजा के पास पीछे से आ रहे ट्रोले ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की वजह टोल प्लाजा के पास हाइवे निर्माण की वजह से वन-वे ट्रैफिक को बताया जा रहा है। हादसे के बाद से ट्रोले चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।