
केएमपी टोल पर ट्रांसपोर्टर के कार सवारों ने की मारपीट, लूटी 45 हजार की नगदी
बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के केएमपी टोल से कुछ कर सवार लोगों ने ट्रांसपोर्टर के साथ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। मांडौठी निवासी कुछ लोगों से ट्रांसपोर्टर ने केएमपी टोल पर पहले मार पीट की उसके बाद उन लोगों से 45 हजार की नगदी भी लूट ली। इस वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे अपनी-अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। ट्रांसपोर्टर ने इसके बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है । पुलिज़ ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । हालांकि अभी सभी आरोपि फरार हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस को दिए गए बयान में अनिल पुत्र राजेंद्र निवासी मांडौठी ने बताया कि, “वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसके पास पांच ट्रक हैं। बुधवार रात को करीब आठ बजे उसकी दो गाड़ी मांडौठी टोल पर खड़ी थी। वह अपनी गाड़ी को पेशगी देने के लिए केएमपी टोल पर गया था। उसी समय मेरे ट्रक के पास दो गाड़ी आकर रुकी। एक स्कार्पियो व दूसरी बीट कार। इसमें गांव जाखौदा निवासी मेवा व उसके अन्य साथी आए। आते ही उन्होंने मुझे लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया और मेरे कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं हमलावरों ने मुझसे 45 हजार रुपये भी छीन लिए, जो पेशगी के लिए अपनी गाड़ी को देने आया था।” आसौदा थाना पुलिस में अनिल द्वारा दिये गए बयान के अनुसार मेवा व उसके साथियों के रिपोर्ट दर्ज की गई है । इसके साथ ही पुलिस पड़ताल में जुट गई है।