नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीनों के इस कानून में के वापसी के ऐलान के बाद पीलीभीत से बीजेपी लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दे कि वरुण गाने में पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के अन्य मुद्दों पर भी सरकार तुरंत फैसला लें ताकि हमारे किसान अपना आंदोलन खत्म कर घर लौट सके।
आंदोलन में 700 से अधिक किसानों की गई जान
गौरतलब है कि वरुण गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान भाई और बहन शहीद हुए हैं। इन विपरीत परिस्थितियों में आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को एक करोड़ पर का मुआवजा मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर कानून वापसी का फैसला पहले ले लिया गया होता तो जाने नहीं जाती। वरुण गांधी ने चिट्ठी में लिखा और कहा कि आंदोलनरत किसानों के खिलाफ राजनीति से प्रेरित सभी झूठे मामलों को रद्द किया जाना चाहिए।
लगातार अपनी ही पार्टी पर हावी वरुण गांधी
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी पार्टी से नाराज चलने हैं। जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह नहीं खफा हैं। वरुण गांधी ने लखीमपुर हिंसा की भी निंदा की थी वही गांधी जयंती पर नाथूराम गोडसे के खिलाफ भी वह मुखर हुए थे इससे पहले भी वह लगातार किसानों के मुद्दों की बात करते हुए हैं वह कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिख चुके हैं जिसमें उन्होंने गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग हो चाहे वह या तीनों प्रेस कानूनों को रद्द करने।