
श्रावस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्रदेशव्यापी ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत
सबसे पिछड़े जनपद श्रावस्ती से प्रदेश व्यापी स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया है।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का साक्षरता दर में पिछड़े जिलों को मुख्यधारा में लाने का है इसी क्रम में उन्होंने साक्षरता दर में सबसे पिछड़े जनपद श्रावस्ती से प्रदेश व्यापी स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया है।
गौरतलब है कि दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइमरी तथा बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के साथ ही सभी जिलों में साक्षरता दर को आगे बढ़ाने के लिए मुहिम छेड़ दी।
स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा सभी शिक्षकों से आग्रह है कि अगले 1 महीने में चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर 10:00 तक दीजिए और पूछिए कोई बच्चा ऐसा तो नहीं कि स्कूल जाने से वंचित रह गया उस बच्चे के स्कूल ले जाना स्कूल में उसका रजिस्ट्रेशन कराना, उसे यूनिफार्म किताबें बैग आज सुविधाएं उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि बच्चों को यह सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी तो बच्चे दौड़ कर स्कूल पहुंचेंगे और हमारा अभियान की पटरी पर आएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती के इकौना के जयचंद और कटघरा गांव में बेसिक स्कूल से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे। वैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान का फ्लैग ऑफ किया।