वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत में सत्ता को गवांना नहीं चाह रही है। इसी क्रम में एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी साथ ही इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं का पंजीकरण भी किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आप नेटवर्क अर्थव्यवस्था कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मैं चंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस विधानसभा में निवास करने वाले सभी राष्ट्रीय, प्रदेश क्षेत्र इन जिलों के पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य प्रकोष्ठ विभागों एवं पन्ना प्रमुख के साथ मंडल अध्यक्ष के अलावा भाजपा कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे। साथी पार्टी के सांसद विधायक नगर निगम तथा नगर पालिका के सदस्य जिला पंचायत सदस्य भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में आने वाली काशी क्षेत्र की सभी 71 विधानसभा प्रभारियों की देखरेख में या कार्यक्रम होगा।
पार्टी सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं का पंजीकरण सुबह 10:00 बजे से विधानसभा वार, कार्यक्रम स्थल पर शुरू होगा साथी हर विधानसभा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की फोटो नमो ऐप पर अपलोड की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम किन जगहों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता शगुन लॉन महमूरगंज, उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ता गणेश मंडपम, नाटी इमली और दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता शंकर सरदार का बड़ा मुकीम गंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनेंगे।