
खबरों में बने रहने के लिए अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपनायी ये हरकत, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
एंटरटेमेंट डेस्क : बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रेकअप के बाद वे एक मिस्ट्री बॉय संग स्पॉट होने और कोजी तस्वीरें शेयर करने को लेकर लाइमलाइट में थीं लेकिन अब लोग उन्हें ज्यादा भाव नहीं दे रहे हैं तो एक्ट्रेस ने अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया है। दिशा पाटनी ने हाल ही में बार्बी लुक वाली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसको लेकर उन्हें अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि दिशा पाटनी बीते एक साल में सिर्फ एक फिल्म में नजर आ थी। वह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी। ऐसे में लोग उन्हें भूल जाए इसके लिए एक्ट्रेस हर दिन नए-नए पैंतरें अजमा रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में लाइट कलर के बालों वाली विग लगाकर और बॉबी लुक वाली फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। दिशा पाटनी नए लुक में काफी डिफरेंट लग रही हैं, उन्होंने मेकअप से लेकर हेयर स्टाइलिंग हर चीज में नया करने की कोशिश की है लेकिन उन्हें नेटीजन्स उनकी तारीफ़ करने की बजाय उन्हें ट्रोल करने लगे।