
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रयागराज में सहायता समूहों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1,000 करोड़ रुपये
सहायता समूह की महिलाओं के खातों में ₹1000 की राशि ट्रांसफर करेंगे जिसमें लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहायता समूह की दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी में एक अनोखे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कल प्रयागराज में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहायता समूह की महिलाओं के खातों में ₹1000 की राशि ट्रांसफर करेंगे जिसमें लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह ट्रांसफर की जाने वाली राशि दीन दयाल उपाध्याय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किया जाएगा। जिसमें 80000 SHG को प्रति 1.10 लाख रुपए का समुदायिक निवेश को प्राप्त होगा और 60000 SHG को ₹15000 की निधि प्राप्त होगी।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या सुमंगला योजना के तहत 100000 से अधिक लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ से अधिक रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। कुल ट्रांसफर ₹15000 प्रति लाभार्थी है वह 202 पूरा पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे जिनको स्वयं सहायता समूह द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है।