Valentine Special : फरवरी में क्या आप भी बना रहे है पार्टनर के साथ घूमने का प्लान तो, भारत की इन जगहों को जरुर से करें एक्सप्लोर
प्यार का महीना कहा जाने वाले माह फरवरी हर एक कपल के लिए बहुत ख़ास होता है। ऐसे में हर कपल इस महीने को खास बनाने के लिए अलग – अलग तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं। कभी गिफ्ट देकर तो कभी घूमने का प्लान करके….। यदि आप भी प्यार के महीने में अपने पार्टनर को सरप्राइज के तौर पर कहीं घूमाने का प्लान कर रहे है तो ये लेख आपके लिए बहुत ख़ास होने वाला है। इस लेख में हम आपको भारत की हसीन जगहों के बारे में बताने वाले है। जो आपके पार्टनर को खुश कर देने वाली होंगी। आइए जानते है कौन सी है वो खुबसूरत स्थान ….
धारचूला
यूँ तो उत्तराखंड कपल के लिए घुमने की पसंदीदा जगहों में से एक मानी जाती है लेकिन अगर आप कुछ नया देखने के शौक़ीन है तो, आज हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जो बेहद अनसुनी और अनोखी जगह होने वाली है। वो जगह है धारचूला। खूबसूरत और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ो, देवदार के वृक्ष और घने जंगलों से घिरा धारचूला कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। फ़रवरी में यहां न ही अधिक ठंड पड़ती है और न ही अधिक गर्मी। यहां की हसीन वादियों में दिलरुबा के साथ सुकून भरा पल बिता सकते हैं। धारचूला में आप पार्टनर संग ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य जौलजीबी, काली नदी और चिरकिला बांध जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
नालागढ़
द्वाराहाट
अल्मोड़ा की हसीन वादियों में दिलरुबा के साथ घूमने एक से एक बेहतरीन और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, लेकिन जो मज़ा द्वाराहाट में है वो मज़ा आपको किसी अन्य जगह नहीं मिलेगी। रानीखेत से लगभग 34 किमी की दूरी पर मौजूद यह शहर प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इस शहर किस सबसे खास बात यह है कि यहां बहुत कम भीड़ रहती है। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि 7वीं और 10वीं शताब्दी में यहां कई मंदिर बनवाए गए थे।