विदेशों को 6.6 करोड़ वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी गई लेकिन दिल्ली के लिए 67 लाख वैक्सीन केंद्र के पास नहीं – मनीष सिसोदिया
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति सुधरती जा रही है वही लॉकडाउन का असर बाकी राज्यों के मुकाबले दिल्ली में ज्यादा देखने को मिल रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में लंबे वक्त से चल रही ऑक्सीजन की किल्लत में भी अब सुधार देखने को मिला है लेकिन सरकार के पास अभी भी वैक्सीन का संकट बना हुआ है दरअसल वैक्सीन को लेकर लगातार दिल्ली की सरकार फिक्र मंद होती जा रही है.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कांकेर में लाल आतंक की दहशत, नक्सलियों ने युवक को घर से अगवा कर की हत्या
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वैक्सीन ( vaccine ) की कमी के चलते टीकाकरण केंद्र बंद होने की बातें कही है आपको बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि भारत बायोटेक ने दिल्ली के लिए अतिरिक्त वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है ऐसे में उन्हें मजबूरन 100 वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़ गए हैं.
केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
वही राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को सलाह दी थी उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को एक चिट्ठी लिखी है इसमें एक सरकारी अधिकारी की तरफ से जताई गई चिंता के बाद वैक्सीन उपलब्ध ना होने की बात कही गई है वही सिसोदिया ने कहा कि साफ है केंद्र सरकार लेक्सीन की सप्लाई पर नियंत्रण रख रही है.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कांकेर में लाल आतंक की दहशत, नक्सलियों ने युवक को घर से अगवा कर की हत्या
आपको ज्ञात हो कि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन का फार्मूला दूसरी कंपनियों को बताने की मांग की थी वही अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी देश के दोनों वैक्सीन ( vaccine ) निर्माता का फॉर्मूला दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करने की सलाह दी है ताकि प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सके.
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद को भारत में इस्तेमाल की मंजूरी दी जाए। सभी राज्यों को निर्देश दिया जाए कि हर एक को तीन महीने के भीतर वैक्सीन डोजेज दी जाएं।