बच्चों पर किया जा रहा है कोरोना वायरस के टीके का ट्रायल, कब शुरू होगा टीकाकरण ?
16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है ऐसे में अब बच्चों को टीका ( vaccination for Kids ) लगाने के लिए तैयार यहां चल रही है मिली जानकारी की माने तो बच्चों पर दोनों टीकों का ट्रॉयल चल रहा है।
यह भी पढ़े : 90 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, देसी जुगाड़ से किया रेस्क्यू
बच्चों के टीकाकरण के लिए चल रहे ट्राइल को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश में इस्तेमाल होने वाले दोनों टीके का बच्चों पर ट्रायल हो रहा है। मिली जानकारी की मानें तो वैक्सीन को लेकर इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए भी सुरक्षित है हालांकि ट्राई के बाद इसके नतीजे खुलकर सामने आ जाएंगे।
यह भी पढ़े : राजस्थान के चारू में रेतीला तूफान, दोपहर में हुई शाम
वही छोटे बच्चों को लेकर टीकाकरण अभियान कब शुरू होगा इसकी अधिकारिक जानकारी अभी तक हासिल नहीं हुई है हालांकि सरकार तीसरी लहर के बारे में गंभीरता से ले रही हैं एम्स के निर्देशक का मानना है कि तीसरी लहर आने पर जिन्हें संक्रमण नहीं हुआ वे बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। जिस तरह पहली लहर में बुजुर्ग व दूसरी लहर में युवा अधिक संक्रमित हुए उसी तरह तीसरी लहर में बच्चे अधिक संक्रमित हो सकते हैं।