![](/wp-content/uploads/2022/08/uday-umesh-lalit-720x470.jpg)
भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर आज शपथ लेंगे यूयू ललित
यू ललित का कार्यकाल 3 महीने से भी कम का होगा वह 8 नवंबर को अपने पद से रिटायर होंगे।
- उदय उमेश ललित ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाए
नई दिल्ली: न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित(uulalit) आज भारत के 49 में प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(draupdi mirmu) राष्ट्रपति भवन में उदय उमेश ललित को भारत के मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाएंगी। सीजीआई एनवी रामना(nv ramana) 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए थे जिसके बाद यूयू ललित को भारत का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। यूयू ललित का कार्यकाल 3 महीने से भी कम का होगा वह 8 नवंबर को अपने पद से रिटायर होंगे।
आपको बता देंगे भारत के नए चीफ जस्टिस ललित कला में एक्सपर्ट है। वह 2जी मामले में सीबीआई की विशेष लोक अभियोजक के रूप में काम कर चुके हैं लगातार कार्यकाल तक व सुप्रीम कोर्ट की कानूनी सेवा समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। भारत के इतिहास में व देश के दूसरे ऐसे चीफ जस्टिस ने जो सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से पहले किसी हाई कोर्ट में जज नहीं रहे वह सीधे वकील के पद पर पहुंचे और उनसे पहले 1971 में देश के 13 में मुख्य न्यायाधीश एसएमसी कृपया उपलब्ध हासिल की थी।
कई महत्वपूर्ण फैसले दे चुके हैं यूयू ललित
भारत के नए चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाए। इसमें सबसे ज्यादा अहम मामला तीन तलाक केरल में पद्मनाभ स्वामी मंदिर पर त्रावणकोर शाही परिवार का दावा और पाक्सो से जुड़े कानून पर उन्होंने फैसले दिए।