India

खुशखबरी ! ISRO थोड़ी देर में लॉन्च करेगा OceanSat

पहुंचने के बाद अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट के स्थापित होने

अंतरिक्ष के क्षेत्र में आज का दिन भारत के लिए काफी अहम है। आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन थोड़ी देर बाद चेन्नई से 115 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच पैड1 से oceansat सैटेलाइट लॉन्च करेगा। यह लॉन्चिंग पीएसएलवी रॉकेट से की जाएगी इस दौरान कुल 9 सैटेलाइट लॉन्च किए जाएंगे।

आपको बता दें कि इस लॉन्च में रॉकेट का प्राथमिक पर लोड एक ओशन सेट है जिससे कक्षा एक में अलग किया जाएगा जबकि आठ अन्य नैनो सेटेलाइट को आवश्यकताओं के आधार पर अलग-अलग कक्षाओं में रखा जाएगा।

Mainpuri : बीजेपी सांसद का दावा- बीजेपी के लिए काम कर रहे शिवपाल

आपको बता दें कि या मिशन इसरो के वैज्ञानिकों की ओर से किए गए सबसे लंबे मिसनों में से एक होगा। जो पीएसएलवी c44 विकल के इस्तेमाल होने वाले 2 ऑर्बिट चेंज का यूज करके ऑर्बिट को बदलने के लिए रॉकेट को शामिल करेगा।

बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग के करीब 20 मिनट बाद लगभग 740 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट के स्थापित होने की उम्मीद है। अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट्स के स्थापित होने के बाद प्राइमरी सेटेलाइट से अलग होने के बाद पहले पैसेंजर सैटेलाइट को रखने के लिए यान को 516 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाने के लिए उतारा जाएगा इसरो ने कहा कि अंतिम फ्लोट 528 किलोमीटर की ऊंचाई पर अलग-अलग होने की उम्मीद है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: