
यूपी: पूर्व सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी हुईं कोरोना संक्रमित, डिप्टी CMO ने की पुष्टि
संक्रमित की पुष्टि डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने की है। उन्होंने बताया कि डिंपल और उनकी बेटी में कोई भी लक्षण नहीं
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व बेटी टीना यादव कोरोना संक्रमित पाई गई। डिंपल यादव तथा उनकी बेटी के संक्रमित की पुष्टि डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने की है। उन्होंने बताया कि डिंपल और उनकी बेटी में कोई भी लक्षण नहीं है लेकिन फिलहाल दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि दूसरी लहर के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हुए थे।
बता दें कि इस समय देश और दुनिया में उम्मीद कौन की दहशत के बीच एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कोरोना उठने लगा है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश में इसकी रफ्तार तेज हो गई। इसके चलते उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में करीब दो दर्जन नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर हरकत में आ गई है और अस्पतालों में बड़ों की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिए।
प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 की स्थितियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी चित्रकूट महोबा जिला में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाए इतना ही नहीं इन जिलों में बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकारी अस्पतालों में वेदों की संख्या 100 से 200 करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि करो ना पकड़ का पूरी तरह से पालन होना चाहिए और संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाना चाहिए।