
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज, सलमान के स्वैग पर फ़िदा हुए फैन्स, देखें
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े(Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान का लुक देखने को बन रहा है। लंबे बाल आंखों पर काला चश्मा और बाईक के साथ सलमान का डैशिंग लुक देखने को मिल रहा है। इस वीडियो के बाद एक्टर के फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है।
#KisiKaBhaiKisiKiJaan@VenkyMama @hegdepooja @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @farhad_samji @ShamiraahN @RaviBasrur @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/odwrPWmlXN
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 5, 2022
बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक है फरहाद सामजी। इस फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी भी नजर आएंगी। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म हैं। इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिलहाल यह फिल्म कर रिलीज होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।