
बीजेपी रोडमैप कर रही तैयार, PM मोदी की लोकप्रियता भुनाने की तैयारी- सूत्र
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा था कि यह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी की जा रही है। भाजपा हमेशा बूथ के दम पर ही विजय हासिल करती है। इसलिए बूथ मजबूत करना सबसे जरुरी है।
लखनऊ : यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सूबे के सभी प्रमुख दल इसकी तैयारियों में जुटे है। सूत्रों से मिली जानकारी है कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चुनावों में पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाएगी।
सितंबर से प्रधानमंत्री मोदी के तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर महीने उनका कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार, यूपी में कई बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स बनकर तैयार हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी इनका उद्घाटन करेंगे। साथ ही संगठन के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सत्ता पर फिर काबिज होने के लिए बीजेपी पिछले कई महीनों से लगातार मंथन कर रही है। इस बीच उत्तरप्रदेश भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा न सिर्फ लगातार दौरे कर रहे हैं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी भी बनारस में एक बड़ा कार्यक्रम कर चुके हैं।
वहीं, पिछले महीने भाजपा ने 403 विधानसभा क्षेत्रों बूथ मजबूत करने का अभियान चलाया था। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा था कि यह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी की जा रही है। भाजपा हमेशा बूथ के दम पर ही विजय हासिल करती है। इसलिए बूथ मजबूत करना सबसे जरुरी है। चुनावी प्रक्रिया का प्रमुख आधार बूथ होता है जिसका जितना दमदार बूथ होगा उसकी उतनी बड़ी विजय होगी।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी : यूपी सरकार के कर्मचारियों को अगस्त के वेतन से मंहगाई भत्ते का नगद भुगतान