
बगैर मास्क बैंक में प्रवेश करने पर ग्राहक को गार्ड ने मारी गोली, जानिए पूरा मामला
यूपी के बरेली जिले में रेलवे कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार रेलवे के टीएमसी विभाग में कर्मचारी हैं। शुक्रवार करीब 11:00 बजे वह स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में पासबुक अपडेट कराने गए थे
जहां गार्ड ने उसे गोली इसलिए मार दी क्योंकि वह बिना मास्क लगाकर बैंक में अंदर आया था. इसको लेकर उसकी गार्ड से बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए गार्ड ने उसके पैर में गोली मार दी. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस ने गार्ड केशव को हिरासत में ले लिया. साथ ही घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू करवा दिया.
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया है कि विवाद किस बात को लेकर था, यह घायल के होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं घायल की पत्नी और रेलवे यूनियन के नेता मुशर्रफ का कहना है कि मास्क लगाने को लेकर ही विवाद हुआ था. जानकारी के अनुसार घायल युवक को अभी होश नहीं है । जैसे ही वह होश में आएगा वैसे ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।