
भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष सैयद हैदर अली थंगल का निधन, लम्बे समय से थे बीमार
भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग के केरल राज्य के अध्यक्ष और इस्लामिक विद्वान पनक्कड़ सैयद हैदर अली सहाब थंगल अब हमारे बीच नहीं रहे। आज यानी रविवार को सैयद हैदर अली सहाब थंगल का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
काफी लंबे समय थे बीमार
सूत्रों की माने तो सैयद हैदर अली थंगल पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें केरल के एर्नाकुलम जिले के अंगमाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया।
सैयद हैदर अली सहाब थंगल का जन्म
बता दें कि सैयद हैदर अली सहाब थंगल का जन्म 15 जून, 1947 को मलप्पुरम के पनक्कड़ के पुक्कोया परिवार में हुआ था। वे पीएमएसए पुकोया थंगल के तीसरे बेटे थे।
केरल के प्रभावशाली नेता थे सैयद
आपको बता दें कि पनक्कड़ सैयद हैदर अली थंगल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में भी प्रमुख नेता रहे। सिर्फ इतना ही नहीं वे केरल के मुस्लिम विद्वानों के प्रभावशाली नेताओं में भी शुमार थे।