उत्तराखंड: केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के भाई की कोरोना से गई जान, दूसरा वेंटिलेटर पर
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान के भाई जितेंद्र कुमार बालियान (53 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कुटबी मुज्जफरनगर(उत्तरप्रदेश) का एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। वे कोविड संक्रमित थे। जितेंद्र कुमार बालियान के पार्थिव शरीर को उनके बड़े भाई केंद्रीय राज्यमंत्री अपने पैतृक गांव ले गए। वहीं संजीव कुमार बालियान के चचेरे भाई राहुल बालियान भी एम्स में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित राहुल वेंटिलेटर पर हैं।
जितेंद्र कुमार बालियान को कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के कारण एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। जहां मंगलवार सुबह तीन बजे उनका निधन हो गया। एम्स पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि उप जिलाधिकारी से अनुमति जारी होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान अपने भाई के पार्थिव शरीर को कोविड गाइडलाइन के अनुरूप अपने पैतृक गांव मुजफ्फरनगर ले गए। केंद्रीय राज्यमंत्री के भाई के निधन की सूचना पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एम्स पहुंचे और केंद्रीय राज्य मंत्री को सांत्वना दी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित का निधन, ब्लैक फंगस के भी थे लक्षण
24 घंटे में 79 मरीजों की मौत, 4785 नए संक्रमित मिले
प्रदेश में 21 दिनों के बाद कोरोना मरीजों की मौत की संख्या सौ से कम रही है। वहीं, संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। 24 घंटे के भीतर 79 कोरोना मरीजों की मौत और 4785 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7019 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 295790 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 76232 पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 33215 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 13 जिलों में 4785 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 1226 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 555, पौड़ी में 509, नैनीताल में 442, ऊधमसिंह नगर में 372, टिहरी में 348, अल्मोड़ा में 320, रुद्रप्रयाग में 241, चमोली में 195, उत्तरकाशी में 174, बागेश्वर में 161, चंपावत में 124, पिथौरागढ़ जिले में 118 संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में 21 दिनों के बाद कोरोना मरीजों की मौत की संख्या कम हुई है। 27 अप्रैल को प्रदेश में 96 मरीजों ने दम तोड़ा था। इसके बाद प्रदेश में प्रतिदिन सौ से अधिक मरीजों की मौत हो रही थी। 24 घंटे में 79 मरीजों की मौत हुई है। जिसमें सबसे अधिक दून मेडिकल कॉलेज में 17, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 11 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : मिशन हौसला के तहत पहले चरण में एसडीआरएफ ने 20 गांवों को लिया गोद
अब तक 5132 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 7019 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 209196 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 70.72 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.83 प्रतिशत दर्ज की गई है।