Trending

Uttarakhand : उत्तराखंड विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की दी धमकी, जानिए क्या है मामला ?

देहरादून :  उत्तराखंड कांग्रेस के विधायक ने उत्तराखंड सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए , उत्तराखंड विधानसभा के आत्मदाह करने की धमकी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है की, ”अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे”

यह धमकी उत्तराखंड के कांग्रेस जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने की है। चौहान ने मंगलवार को विधानसभा में इस विषय को उठाते हुए कहा, ‘जुलाई में सूदखोरों के संबंध में शिकायत करने के लिए मैं किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम कार्यालय गया था। वहां से मुझे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.’

ये भी पढ़े :- Uttarakhand : सरकारी नौकरी में 30 फीसदी आरक्षण देगी धामी सरकार, सदन में पेश हुआ बिल

चौहान ने आगे कहा, ‘शिकायत करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उलटा दोपहर दो बजे पुलिस ने मेरा गनर वापस ले लिया. इसके बाद अगले दिन तीन व्यक्ति मेरे घर पर आए और मुझसे अभद्रता की।  इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मैंने थाने में तहरीर दी। ‘

विधायक की शिकायत पर सदन की पीठ ने विषय को गंभीर मानते हुए सरकार को जांच के निर्देश दिए. आदेश चौहान का कहना है की उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।  बता दें कि आदेश चौहान 2017 में भाजपा से कांग्रेस में गए थे. आदेश सिंह चौहान को जनता ने एक तरफा वोट देकर विजयी बनाया था।  वहीं, कांग्रेस से भाजपा में आए डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: