उत्तराखंड:’देश में मच गया हाहाकार, पेट्रोल डीज़ल सौ के पार’
प्रतिदिन बदलते नज़र आये पेट्रोल और डीज़ल के कीमत
उत्तराखंड:‘देश में मच गया हाहाकार, पेट्रोल डीज़ल सौ के पार’| राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से पार हो गए हैं। शनिवार को राजधानी में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर बिका है। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 99 रुपये 91 पैसे थे। राजधानी में पहली बार सामान्य पेट्रोल के दाम 100 रुपये से अधिक हुए हैं। इससे पहले प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 से ज्यादा हुए थे। वहीं डीज़ल की कीमत 92 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/lakhimpur-kheri-congress-leader-is-traveling-sought-arrest-of-ashish-mishra/
उत्तराखंड:’देश में मच गया हाहाकार, पेट्रोल डीज़ल सौ के पार’
प्रतिदिन पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बदलाव होता नज़र आ रहा है। रोज़ाना नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीज़ल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और इत्यादि से जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीज़ल रेट रोज़ तय होते हैं।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के हिसाब से आज कांग्रेसियों ने चकराता रोड स्थित गुरुकृपा पेट्रोल पंप पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘देश में मच गया हाहाकार, पेट्रोल डीज़ल सौ के पार’ और ‘डबल इंजन हो गया फेल, महंगा राशन महंगा तेल’ जैसे नारे लगाए।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बल्लूपुर चौक पर एकत्र होकर बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम, गैस के बढ़ते दाम, सरसों तेल के बढ़े दाम के विरोध में ‘महंगाई के विरोध में हॉर्न बजाओ’ प्रदर्शन किया। जिससे लोगों को सरकार की लूट के खिलाफ जागरुक किया जा सके।