
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से दो दिवसीय दौरे पर जौनपुर आ रहे हैं। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के विजय रथ यात्रा के साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे पहले दिन वाहन दो स्थानों और दूसरे दिन चार स्थानों पर जौनपुर की 9 विधानसभा सीटों पर सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि अखिलेश यादव आज जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में सभा करेंगे | वही सदर विधानसभा क्षेत्र के कुट्टुपुर चौराहा बाईपास पर उनका भव्य स्वागत का आयोजन किया गया। मल्हनी में एक बार वासी ने जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद जमुनिया में 3:00 बजे एक जनसभा करेंगे।
यात्रा के दौरान अखिलेश यादव जिला मुख्यालय आएंगे गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे जानकारी के मुताबिक बारात विश्राम के दौरान जौनपुर में समस्त कार्यकर्ताओं को पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे इसके बाद वह अगले दिन सुबह मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के लखौवा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ने कहा कि प्रदेश के लोगों को रोटी कपड़ा मकान की चिंता है रोजगार की चिंता है लेकिन भाजपा को धार्मिक आडंबर से ज्यादा फिक्र अनाज तेल सब्जियों और महंगाई की है इसके पीछे भाजपा द्वारा पूंजीपतियों के लिए दी गई छूट है।