
India Rise Special
आतंकियों ने श्रीनगर में किया ग्रेनेड से हमला, पुलिसकर्मी समेत 22 लोग जख्मी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर के अमीराकदल में आतंकियों ने ग्रेनेड से सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी के साथ 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी को अस्तपाल में किया गया एडमिट
बता दें कि श्रीनगर के अमीराकदल में आतंकियों अचानक हुए विस्फोट में पुलिसकर्मी सहित 22 लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मची अफरा-तफरी
आतंकियों द्वारा सुरक्षबलों पर निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया गया। जैसे ही ग्रेनेड फटा वहां मौजूद लोग इसके चपेट में आ गए और अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल सूचना मिलने पर अन्य सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की बड़े पैमाने पर तलाश की जा रही है।