
छात्रसंघ चुनाव को लेकर धरने पर उतरे बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र
उत्तराखंड। उत्तराखंड के एचएनबी बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र धरने पर बैठ गए। धरना कर रहे सभी छात्र छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे है। इसको लेकर वे बात करने के लिए कुलसचिव डॉ. अजय खंडूरी के पास भी पहुंचे है। विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्रसंघ चुनाव की मांग पर कराने को लेकर अड़े है।
छात्रों ने प्रशासनिक भवन का किया घेराव
छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे एचएनबी के छात्रों का धरना शनिवार को भी जारी रहा । अपनी मांग को लेकर ही शुक्रवार को छात्रों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर बैठकर कर्मचारियों का रास्ता रोक लिया था। ऐसे में कर्मचारी कार्यालयों में नहीं जा पाए और विवि में कामकाज बंद रहा।
छात्र नेताओं ने कही ये बात
बीते शुक्रवार को जय हो, एबीवीपी, आर्यन और छात्र सहित अन्य छात्र संगठनों के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए विवि के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए। जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने प्रशासनिक भवन के गेट के आगे टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर आयोजित सभा में छात्र नेताओं ने कहा कि, ” विवि छात्रों की आवाज दबाने के लिए छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना चाहता है। इसीलिए छात्र काउंसिल का रास्ता निकाला गया है।”