लोगों की सुविधा के लिए लॉन्च हुआ ‘उत्तराखंड पुलिस ऐप’, अब घर बैठे दर्ज करा सकेंगे रिपोर्ट
पिथौरागढ़ : लोगों की सुरक्षा और सुविधा को धयान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने ‘उत्तराखंड पुलिस ऐप’ जारी किया हैं। इस एप्लीकेशन के जरिये अब उत्तराखंड के रहने वाले लोग खोए हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति की रिपोर्ट ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते हैं। इसके एप के जरिये अब घर पर से ही रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, इसके साथ ही अन्य मामलों में भी ई-एफआईआर करा सकते हैं।
ये भी पढ़े :- पार्श्व गायक बंबा बक्या का निधन, एआर रहमान ने ट्वीट कर जताया शोक
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने एप से जुडी जानकारी और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बताया कि, ”जनता की सुविधा के लिए पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस ऐप तैयार किया है। लोग अब घर बैठे ही ई-एफआइआर, वाहन चोरी व गुमशुदा वस्तुओं के विषय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस ऐप में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गौरा शक्ति, यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी के लिए ट्रैफिक आई, नियमों के उल्लंघन और अपराध से संबंधित जानकारी के लिए पब्लिक आई, चारधाम और पर्यटन से संबंधित जानकारी के लिए मेरी यात्रा, नशे से बचाव व उससे संबंधित जानकारी के लिए नशा मुक्त उत्तराखंड ऐप को भी इसमें जोड़ा गया है. इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, इमरजेंसी डायल नंबर 112, महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया, सत्यापन सुविधा, वरिष्ठ नागरिक सुविधा, प्रमुख मोबाइल नंबर आदि शामिल किए गए हैं। साथ ही पुलिस से जुड़ी कोई भी सूचना का अपडेट आपको इस ऐप पर मिल जाएगा।”
ये भी पढ़े :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा, आज कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की रखेंगे आधारशिला
इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसमें शिकायत दर्ज कराने के लिए अपनी जानकारी देनी होती है. उसके बाद ऐप में आये अलग अलग विकल्पों को चुनकर उसमें अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.