उत्तराखंड मौसम विभाग ने तीन दिन तक जतायी बारिश की संभावना, जानिए प्रदेश के किन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
हल्द्वानी : उत्तराखंड के जिला नैनीताल में बुधवार से बारिश शुरू हुई है. वही हल्द्वानी में दोपहर 11 बजे तक बरसात रुक गयी है. इलाके में दिन भर बादल छाए रहे है. इसके साथ इलाके में 31. 1 तापमान दर्ज किया गया. वही हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। जिले में सर्वाधिक 70 मिमी वर्षा नैनीताल में रिकार्ड की गई। भीमताल में 63.5 मिमी वर्षा हुई। हल्द्वानी में 27.5 मिमी, मुक्तेश्वर में 2.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति चुनाव मतगणना आज, जानें कौन मारेगा बाजी…
इसके साथ ही राहत की बात यह रही है की प्रदेश में बुधवार की शाम तक बारिश बंद हो गई है. लेकिन इसके साथ ही उत्तराखंड मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई को बागेश्वर, नैनीताल व पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसके साथ ही लोगो की सुरक्षा को लेकर मौमस विभाग ने इन जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
नगर निगम ने शुरू की सफाई
भारी बारिश की वजह से इलाकों में नालों की वजह से सडकों पर जल भराव जैसी समस्या लोगों के सामने आ रही है. इसको लेकर बुधवार को नगर निगम ने जेसीबी की मदद से शनिबाजार नाला, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी व वर्कशाप लाइन नाले से कूड़ा और नाले को साफ़ कराया. नहर व नालों से निकले कूड़े को चार छोटे वाहनों की मदद से ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया। सफाई निरीक्षक चतर सिंह, अमोल असवाल निरीक्षण में जुटे रहे।
ये भी पढ़े :- मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई आज, पूजा अर्चना पर फैसला दे सकती है कोर्ट
आज भी वर्षा के आसार
मौसम विभाग(weather department) द्वारा दी गयी जानकरी में बताया गया कि, ”गुरुवार को भी अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह (Bikram Singh) ने बताया कि नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है।चम्पावत, अल्मोड़ा व ऊधम सिंह नगर जिलों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।”
ये भी पढ़े :- विराट कोहली के ‘दुश्मन’ बने टीम इंडिया के ये दो बल्लेबाज, जानिए क्यों
यहाँ बरते सावधानी
नदी व नाले के किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित जगह चले जाएं।
आवागमन के दौरान पत्थर व मलबा गिरने से सावधान रहें।
पकी फसल को सुरक्षित जगह पर रखें।
मौसम को देखते हुए यात्रा प्लान करें।
एडवेंचर करने से बचें, रपटे में वाहन न डालें।
मौसम की सूचना अपडेट करते रहें।