उत्तराखंड : ब्यासी में कार के खाई में गिरने से बड़ा सडक हादसा, SDRF की सूझबूझ ने बचाई सबकी जान
उत्तराखंड : देहरादून के व्यासी में बीती रात बड़ा हादसा सामने आया है। दरअसल, बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । जिसके गाडी में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग इकठ्ठा हुए। लोगों ने हादसे की सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ(SDRF) की टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर , कार में सवार तीनों लोगों को बचा लिया।
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून में ब्यासी के पास देर रात खाई में एक कार गिर गई। SDRF की टीम ने 3 लोगों को रेस्क्यू किया।
(सोर्स: SDRF) pic.twitter.com/hetxJRGsIw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2022
ये भी पढ़े :- आज पीएम मोदी ‘श्री महाकाल लोक’ के कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण…
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुई कार (UK07 DS 8486) पौड़ी से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ब्यासी और शिवपुरी के बीच मे गूलर पुल के पास वाहन अनियंत्रित होने से सड़क से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में पेड़ पर फंस गया। वाहन में 03 लोग सवार थे। SDRF रेस्क्यू टीम ने अंधेरे में सावधानीपूर्वक रोप के माध्यम से घायलों तक पहुँच बनाई उसके बाद धीरे धीरे तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।