
उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग के केदारनाथ में साल का पहला हिमपात
देहरादून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ इलाके में भारी बर्फबारी देखने को मिली है। मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़ , इस बार ठंड जल्दी शुरू हो जाएगी। इस बर्फबारी पर शीत ऋतु के संकेत मिलने शुरू हो गए है। सीजन की भारी बर्फ़बारी से इलाके के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। सुबह के समय उत्तराखंड में ठंड महसूस होने लगी। केदारनाथ क्षेत्र में इतनी ठंड है कि कुछ ऊंचे इलाके बर्फ से ढक गए हैं।
ये भी पढ़े :- MP के मुरैना की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 की मौत, 7 घायल
इस बर्फबारी की वजह से इलाके में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में इलाके में ठंड बढ़ गयी है। श्रद्धालुओं का कहना है कि नीलकंठ, नारायण पर्वत, नर पर्वत की चोटियों पर बर्फ़बारी देखी गई। यहां आने वाले लोगों का कहना है कि ऊंचे इलाकों में ठंड के चलते अब मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़े :- इस तारीख को पीएम मोदी करेंगे रोजगार मेले का आयोजन, 75,000 कैंडिडेट्स को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर
कल होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
आज केदारनाथ धाम में वायुसेना के भारी माल वाहक चिनूक हेलीकाप्टर से एटीवी वाहन पहुंचाया गया जिसमें सवार होकर पीएम मोदी कल केदारपुरी का दौरा करेंगे। 90 के दशक में प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम की यात्रा की थी। उस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर से दो किमी पहले गरूड़चट्टी स्थान पर योग साधना भी की थी। इस बार वह विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।