Uttarakhand : बेरोजगारों के लिए आज से पैदल यात्रा करेंगे हरीश रावत, कहा- ‘भर्तियों के नाम पर ठगे जा रहे युवा’
देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार को युवा बेरोजगारो के समर्थन में नंगे पाँव मार्च करने जा रहे हैं। यह यात्रा डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा से गांधी पार्क में पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा तक जारी रहेगी। यह बात पूर्व सीएम ने प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने ने कहा कि, ”बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड में सर्वाधिक बेरोजगारी है, यहां भर्तियों के नाम पर नौजवानों को ठगा जा रहा है। युवाओं को कभी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, कभी विधानसभा तो कभी लोकसेवा आयोग के झमेले झेलने पड़ रहे हैं।”
ये भी पढ़े :- वाराणसी: 13 जनवरी को बैलून और बोट फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी
उन्होंने कहा की, ”उत्तराखंड में पिछले छह साल से लोक सेवा आयोग की भर्तियां रुकी पड़ी हैं। अधियाचन जाने के बाद भी पद वापस ले लिए जाते हैं। जिन युवाओं ने किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा किया, वह खाली घूम रहे हैं। नौकरी के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य के अंदर बेहद गंभीर स्थिति बनी है। बेरोजगारों के प्रति अपनी भावनात्मक एकता प्रकट करने के लिए वह मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे डिस्पेंसरी रोड से गांधी पार्क तक नंगेपांव पदयात्रा करेंगे। वह कांग्रेसजनों से इसकी अनुमति नहीं ले पाए हैं।”