
उत्तराखंड: Harish Rawat ने दी सीएम हाउस में उपवास पर बैठने की चेतावनी, जानें क्या है मामला
करण महाराज ने भी धामी सरकार की नियत पर सवाल खड़े करते हुए सरकार और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है।
धामी सरकार पंचायत चुनाव को डालकर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रही है- रावत
हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगामी 6 अगस्त को सीएम आवास पर उपवास पर बैठने की चेतावनी दी है। हो सकता है कि हरि सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास पर एक से ज्यादा दिन भी आंदोलन कर सकते हैं। हरीश रावत ने कहा कि धानी सरकार जिला पंचायत चुनाव में देरी से कराने के चलते लोकतंत्र की हत्या की साजिश कर रही है। धनी सरकार पर हमला बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि कि पंचायत चुनाव में योग और सामर्थ्य उम्मीदवार पंचायत चुनाव ना लड़ सके इसके तहत के हथकंडे राज सरकार अपना रही है। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण महाराज ने भी धामी सरकार की नियत पर सवाल खड़े करते हुए सरकार और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है।
प्रदेश के प्रत्येक जिलें में खाद्य प्रसंस्करण के 100 उद्योग होंगे स्थापित- उपमुख्यमंत्री
सीएम आवास के बाहर उपवास करने की चेतावनी देने के बाद हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि चुनाव में अच्छे नेता जीते हैं और जनता की सेवा करें इसलिए धामी सरकार पंचायत चुनाव को डालकर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरि सिंह रावत ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री धामी से बात नहीं हो पा रही इसलिए वह आगामी 6 अगस्त को मुख्यमंत्री के देहरादून स्थित सीएम आवास पर उपवास करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने भी आरोप लगाया कि हार के डर से भाजपा सरकार हरिद्वार में पंचायत चुनाव टाल रही। अगर ऐसा नहीं है तो कैबिनेट बैठक में इसके बारे में फैसला लिया जाना चाहिए तो उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार चुनाव आयोग और अधिकारी मिलीभगत से हरिद्वार में पंचायत चुनाव परसीमन और सीटों के आरक्षण में गड़बड़ी कर रहे हैं