
उत्तराखंड: आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आया हंस फाउंडेशन, राहत कार्य हेतु दिए 11 करोड़ रुपए
उत्तराखंड: प्रदेश की तमाम आपदाओं में हमेशा से मदद के लिए सबसे पहले हाथ बढाने वाला हंस फाउंडेशन एक बार फिर मदद के लिए सामने आया है। जिसके साथ सोमवार को हंस फाउंडेशन की तरफ से आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 करोड़ रुपये दिए। हंस फाउंडेशन की अधिष्ठाता माता मंगला ने मुख्यमंत्री को यह धनराशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए हंस फाउंडेशन का आभार जताया है।
ये भी पढ़े :- अयोध्या: योगी सरकार बनाएगी दीपोत्सव,16 लाख दीपकों से जगमगाएंगी रामनगरी
सोमवार को हंस फाउन्डेशन की माता मंगला ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन आगे भी सरकार का सहयोग करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंस फाउन्डेशन का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा की, “मैं हंस फाउंडेशन का धन्यवाद करता हूं कि वे आपदा के समय आगे आकर सेवा के काम करते हैं। जितने भी हमारे कल्याण के कार्य होते हैं उसमें उनका सहयोग रहता है।”