Trending

उत्तराखंड सरकार ने तीन शहरों को दी बड़ी सौगात, उड़नखटोले से सैर करेंगे पर्यटक …..

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड पर्यटन को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी सौगात दी है, इसके साथ ही अब उत्तराखंड के तीन शहरों में पर्यटकों को उड़नखटोले की सुविधा दी जाएगी।  राजधानी देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में पर्यटकों को हेली सर्विस की सुविधा मिलेगी।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट(Jollygrant Airport) से देहरादून,अल्मोड़ा,पिथौरागढ़ हेली सर्विस का फ्लैग ऑफ किया। यह हेली सर्विस देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी. 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी।  इससे मुसाफिर डेढ़ घंटे में दून से अल्मोड़ा पहुंच सकेंगे. सड़क मार्ग से 12 से 13 घंटे का सफर तय करना पड़ता है।

ये भी पढ़े :- बिहार: विधानसभा अध्यक्ष बने RJD के अवध बिहारी चौधरी

आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया(Jyotiraditya M Scindia) का आभार व्यक्त किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हेली सेवाएं चल रही हैं. ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।  इन सेवाओं से लोगों को आवागमन की सुविधा आसान होगी। ”

ये भी पढ़े :- UEFA Champions League: ग्रुप स्टेज का कार्यक्रम किया गया जारी, जानिए कब कौन सा खेला जाएगा मैच

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने पवन हंस को इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने एवं सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा है. उड़ान योजना के तहत यह सर्विस शुरू की गई है। इससे पर्यटन गतिविधियों को नई ऊंचाई मिलेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: