![](/wp-content/uploads/2021/12/images-61.jpeg)
उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी सौगात , काशीपुर से जसपुर के बीच जल्द ही होगी सिडकुल की स्थापना
उत्तराखंड। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंह नगर के दौरे पर पहुंचे । जहां उन्होंने जिला वासियों को बड़ी सौगात दी है। दौरे पर मौजूदा सीएम ने पूर्व सीएम नारायण दत्त को याद करते हुए कहा कि , मैने उनसे सीखा सतत और अनवरत विकास।
इसीलिए काशीपुर से जसपुर तक बनाए जा रहे सिडकुल को नारायण दत्त तिवारी का नाम दिए जाने का फैसला किया गया हैं । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, काशीपुर व जसपुर के बीच एनडी तिवारी के समय में अधिग्रहित की गई एक हजार हेक्टेयर भूमि पर जल्द ही हम सिडकुल की स्थापना करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी बीते मंगलवार को खटीमा में शहीद सम्मान-समारोह और जसपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसके साथ ही सीएम ने जसपुर में कृषि मंडी में 15.89 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। साथ ही लंबे समय से चली आ रही गढ़ीनेगी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग को पूरा करते हुए जसपुर में स्टेडियम का निर्माण व ग्राम तीरथ को राजस्व ग्राम बनाए जाने की घोषणा भी की है।