
लखनऊ: यूपी में तीन चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं चौथे चरण में राजधानी लखनऊ में कल मतदान होगा। जिसको लेकर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ डी. के. ठाकुर ने जनता से अपील की । साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, लखनऊवासी भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें। मैं डी.के. ठाकुर पुलिस आयुक्त लखनऊ, लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर लखनऊ के समस्त मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि भारी से भारी संख्या में मतदान केन्द्रों पर आए, अपना वोट डाले और अपने वोट के माध्यम से अपनी सरकार का चयन करें। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट पुलिस पूरे लखनऊ में निष्पक्ष एंव भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे कहा कि, कल दिनांक 23 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सभी बूथों पर मतदान होगा। हमने सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर रखे हैं। इसलिए आप सभी से अपील है कि आप भारी से भारी संख्या में यहां आए और मतदान करें। लोकतंत्र के इस महापर्व को सकुशल संपन्न कराएं। लखनऊ के साथ जो यह मिथ जुडा हुआ है। कि लखनऊ में कम मतदान होता है। इस मिथ को तोड़ें। हमने और जिला प्रशासन ने मिलकर ने नारा दिया है अबकी बार लखनऊ 70 पार यानि हमारा ये उद्देश्य है कि लखनऊ में 70 प्रतिशत मतदान हो। हम सब मिलकर इस संकल्प को पूरा करें। और अपने शहर का नाम रोशन करें।