Trending

Uttarakhand : कर्मचारियों को धामी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब से 240 अस्पतालों में करा सकेंगे मुफ्त इलाज 

देहरादून :  उत्तराखंड(Uttarakhand) की धामी सरकार ने नए साल पर राज्यकर्मियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। जिसके चलते साल 2023 से निगम, उपक्रम और ऑटोनॉमस बॉडी के कर्मचारी और पेंशनरों नए साल से स्टेट हेल्थ स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। इस बात का फैसला आज आयोजित हुई राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान द्वारा लिया गया।

इस बैठक सभी संस्थानों में राज्य स्वास्थ्य योजना को शुरू करने का फैसला लिया गया है। योजना से जुडी जानकारी साझा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुणेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, ”जिन निगम, उपक्रम और ऑटोनोमस बॉडी के कर्मचारी और पेंशनर्स का ब्योरा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल पर अपडेट हो गया है, उनके गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य एक जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगा।”

ये भी पढ़े :- सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, सीएम करेंगे काकोरी के बलिदानियों को याद

इसके आगे बोलते हुए चौहान ने कहा कि, ”उरेडा, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, जीबी पंत इंस्टीट्यूट पौड़ी के कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके आश्रितों का डेटा पोर्टल पर अपडेट हो गया है। ऐसे में इन कर्मचारियों के प्रीमियम कटौती के बाद एक जनवरी 2023 से कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। कई निगम कर्मचारियों का डेटा अपडेट नहीं बैठक के दौरान सीईओ अरुणेद्र सिंह चौहान ने बताया कि जल संस्थान, पेयजल निगम, वन विकास निगम, परिवहन निगम, जीएमवीएन की ओर से अभी तक कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों का डेटा अपडेट नहीं हो पाया है। ऐसे में जल्द से जल्द डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।”

240 अस्पतालों में मिलेगी इलाज की सुविधा

एक जनवरी से उत्तराखंड और देश भर के 240 सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निगम कर्मचारियों, पेंशनर्स और आश्रितों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।  इस योजना में देश के कई बड़े अस्पताल भी शामिल किए गए हैं। इससे निगम निकाय और संस्थानों के एक लाख से अधिक कर्मचारी, पेंशनर्स और आश्रित लाभान्वित होंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: