
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की रिलीज डेट का किया ऐलान, कैप्शन में लिखा – आज से ठीक 365 दिन बाद होगी रिलीज
एंटरटेमेंट डेस्क : कैटरीना कैफ के पति और फिल्म अभिनेता विक्की कौशल(actor vicky kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी एक्टर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए दी है।
विक्की कौशल द्वारा शेयर किये गए ‘सैम बहादुर’ के टीजर में आप फिल्म से जुड़े किरदारों की एक झलक देख सकते हैं। टीजर में विक्की भारतीय सेना की यूनीफॉर्म में नजर आ रहे हैं। विक्की ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- ‘365 दिन बचे हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
365 days to go…#Samबहादुर in cinemas 1.12.2023@vickykaushal09 @sanyamalhotra07 @fattysanashaikh @RonnieScrewvala @maharshs @adgpi @IAF_MCC @indiannavy @jehansam @batliwalabrandy #BhavaniIyer #ShantanuSrivastava @RSVPMovies pic.twitter.com/WKmu2h5Nkp
— Meghna Gulzar (@meghnagulzar) December 1, 2022
बता दें कि फिल्म में विक्की टाइटल रोल यानी सैम बहादुर का किरदार निभा रहे हैं जबकि सान्या मल्होत्रा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशा की भूमिका में दिखेंगी। वहीं फातिमा सना शेख भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार निभा रही हैं। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस बायोपिक की घोषणा साल 2019 में हुई थी।