
लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान केपी मौर्य ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में हुई पांच लोगों की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, मामले की सख्ती से जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, 2017 से पहले यूपी में सपा सरकार के दौरान सिर्फ 18 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए थे। लेकिन बीजेपी सरकार ने 44 लाख आवास बनाए हैं।
कुल तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास पूरे देश में बनाए गए हैं। जिसमें दो करोड़ आवास सिर्फ गांवों में बने हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख 95 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
दूसरी योजना की प्रधानमंत्री शहरी योजना के नाम से जानी जाती है। इस योजना में 98 लाख मकान बनाने का काम पूरा किया जा चुका है। इसके लिए भारत सरकार ने 118000 करोड़ की राशि देने का काम किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वामित्व प्रमाण पत्र महिलाओं एवं उनके परिवार के संयुक्त रूप के नाम से देने का काम किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का काम जल जीवन योजना नाम से लोगों के घरों में शुद्ध जल देने का काम किया गया।
डिप्टी सीएम ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, राजीव गांधी जी ने संसद में खुद खड़े होकर कहा था, अगर हम दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं तो उसमें से सिर्फ 15 पैसे ही लाभार्थी को मिलते हैं। लेकिन अब गरीब के खाते में सीधे पैसा जाता है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए ये भी कहा कि, जब हमारे देश में कोरोना का संकट आया तो रोज खाने रोज कमाने वालों के ऊपर रोज़ी-रोटी का लॉकडाउन के कारण संकट आ गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत दो करोड़ 37 लाख टन अनाज देने का काम किया गया।