
उत्तराखंड सीएम को हाईकमान से आया अचानक बुलावा, पूर्व सभी कार्यक्रम हुए रद्द
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने को लेकर हुई चिंतन बैठक से निपटते ही उत्तराखंड सीएम को भाजपा हाईकमान ने अचानक बुलाया दिल्ली।
उत्तराखंड। प्रदेश भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर से लौटे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भाजपा हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुला लिया है। जिसके तहत सीएम आज दिल्ली रवाना होंगे। उन्हें दिल्ली से बुलावे की कोई वजह अभी तक कोई खास वजह सामने नहीं आ सकी है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम को पार्टी हाईकमान ने उपचुनाव को लेकर रणनीति पर विचार करने के लिए बुलाया है। उपचुनाव के बारे में चिंतन शिविर में भी पार्टी कोर ग्रुप के कुछ प्रमुख नेताओं के बीच चर्चा हुई थी। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाकर केंद्रीय नेतृत्व उनसे इस विषय पर विस्तार से चर्चा कर सकता है।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री को बुधवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ करना था। मुख्यमंत्री के अन्य कार्यक्रम भी टाल दिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री का दिल्ली का कार्यक्रम अचानक बना है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।