
लखनऊ: उत्तर प्रदश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में अभी दाल बदल का सिलसिला लगातार जारी है | इसी क्रम में आज एक बार फिर बरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस से सांसद रहे प्रवीण सिंह ऐरन और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है | बता दें की कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद भी समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेता मौजूद रहे।
विशेष बात यह है कि बीते दिनों ही कांग्रेस ने सुप्रिया ऐरन को कैंट विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था। कैंट में समाजवादी पार्टी के टिकट को लेकर हुई लंबी खींचतान के बाद सुप्रिया को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया गया और अब उन्हें वहां से मैदान में उतारा जा रहा है। चर्चा यह भी चल रही है कि बरेली शहर क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की जगह प्रवीण सिंह एरन को मैदान में उतारा जाएगा।