Uttarakhand : चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल हुए लापता, पुलिस और SDRF-SOG की टीमें तलाश में जुटी
एसडीएम अनिल चन्याल मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के भिगड़ी गांव के रहने वाले है। चंपावत में वे अकेले ही रहते थे। उनकी पूरी फैमिली हल्द्वानी में रहती है। चन्याल सोमवार सुबह अपने कार्यालय नहीं पहुंचे। आवास में भी ताला लटका मिला। निजी और सरकारी कार भी अस्पताल परिसर में पार्क हैं। एसडीएम को कलक्ट्रेट में स्वच्छता से संबंधित रिपोर्ट देनी थी। रिपोर्ट न मिलने के बाद डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी ली तो एसडीएम के निजी और सरकारी दोनों मोबाइल नंबर बंद मिले।
एसडीएम कार्यालय और उसी परिसर में स्थित तहसील कार्यालय के कर्मियों को भी एसडीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पूरी जानकारी ली लेकिन कोई पता न चला। इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान रमेश कुमार ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसडीएम चन्याल 10 सितंबर को पंत जयंती के कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन उसी दिन दोपहर बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। 10 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार अवकाश होने से कार्यालय भी बंद थे। इसलिए अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे यहां से कब और कहां गए। चन्याल चंपावत में सितंबर 2021 से तैनात हैं। पांच साल पहले भी वह टनकपुर और पाटी में इसी पद पर रह चुके हैं।
ये भी पढ़े :- यूपी: जातीय जनगणना के लिए सुभासपा निकालेगी ”सावधान यात्रा ”
तलाश में जुटी पुलिस की ये टीमें
1.कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में चंपावत की पुलिस टीम।
2.उप निरीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम।