Trending

Uttarakhand : चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल हुए लापता, पुलिस और SDRF-SOG की टीमें तलाश में जुटी

चंपावत :   उत्तराखंड के जिला चंपावत सदर के एसडीएम अनिल चन्याल के अचानक लापता होने से हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है जब वे अपने आवास और कार्यालय कही पर भी मौजूद न मिलें इसके बाद प्रशासन की ओर से सोमवार शाम कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है। पुलिस और प्रशासन की तीन टीमें उनकी खोजबीन में जुटी हैं। जानकारी के मुताबिक़, एसडीएम ने 15 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन किया था लेकिन उनका अवकाश मंजूर नहीं हुआ था। उनके दफ्तर में एक पर्ची मिली है जिस पर लिखा हुआ है, ‘मेरा सरकारी फोन जमा कर दें’।

एसडीएम अनिल चन्याल  मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के भिगड़ी गांव के रहने वाले है। चंपावत में वे अकेले ही रहते थे। उनकी पूरी फैमिली हल्द्वानी में रहती है। चन्याल सोमवार सुबह अपने कार्यालय नहीं पहुंचे। आवास में भी ताला लटका मिला। निजी और सरकारी कार भी अस्पताल परिसर में पार्क हैं। एसडीएम को कलक्ट्रेट में स्वच्छता से संबंधित रिपोर्ट देनी थी। रिपोर्ट न मिलने के बाद डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी ली तो एसडीएम के निजी और सरकारी दोनों मोबाइल नंबर बंद मिले।

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : मोतिहारी में दोपहिया वाहन के शोरूम में लगी भयंकर आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियाँ बचाव कार्य में जुटी

एसडीएम कार्यालय और उसी परिसर में स्थित तहसील कार्यालय के कर्मियों को भी एसडीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पूरी जानकारी ली लेकिन कोई पता न चला। इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान रमेश कुमार ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

शनिवार शाम से नहीं हुआ संपर्क 
एसडीएम चन्याल 10 सितंबर को पंत जयंती के कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन उसी दिन दोपहर बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। 10 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार अवकाश होने से कार्यालय भी बंद थे। इसलिए अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे यहां से कब और कहां गए। चन्याल चंपावत में सितंबर 2021 से तैनात हैं। पांच साल पहले भी वह टनकपुर और पाटी में इसी पद पर रह चुके हैं।

ये भी पढ़े :- यूपी: जातीय जनगणना के लिए सुभासपा निकालेगी ”सावधान यात्रा ”

तलाश में जुटी पुलिस की ये टीमें 

1.कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में चंपावत की पुलिस टीम।

2.उप निरीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम।

3.उप निरीक्षक राम सिंह बोहरा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम।
चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल के अचानक गायब होने की जानकारी के बाद उनकी तलाश में प्रशासन और पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी, कॉल डिटेल खंगालने के अलावा तीन टीमें लगाई गई हैं।
 – नरेंद्र सिंह भंडारी, डीएम, चंपावत। 

एसडीएम अनिल चन्याल की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है। सर्विलांस टीम भी मोबाइल और अन्य माध्यमों से उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
– देवेंद्र पींचा, एसपी, चंपावत।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: