उत्तराखंड: हरक सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- लडूंगा ‘2024 का चुनाव
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच चल रही जुगलबंदी को माना जा रहा है।
देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस के भीतर चल रही रस्साकशी सुर्खियों में है और उसी बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पार्टी में टूट-फूट हो सकती हैं इस सवाल का बड़ा कारण पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच चल रही जुगलबंदी को माना जा रहा है।
हरक सिंह रावत ने पहले कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन मंगलवार को हरिद्वार स्थित जयराम आश्रम पहुंचे हरि सिंह रावत ने ऐलान किया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव ना लड़ने की बात कही थी आश्रम में हर एक के साथ प्रीतम सिंह उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी दिखाई दिए।
आपको बता दें कि हर क्षण पिछली भाजपा सरकार में मंत्री रहे लेकिन चुनाव से ऐन वक्त पहले भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने चुनाव तो नहीं लड़ा लेकिन उन्होंने अपनी बहू को टिकट दिलवाया और लेकिन वह चुनाव नहीं जीत सकी।