![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-10.59.37-PM-1.jpeg)
उत्तराखंड : कोरोना कहर से बीते 24 घंटों में 5493 नए मामले पूरे दर्ज
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है इस महामारी के कारण जान कमाने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती दिख रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 107 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा टलने से तीर्थ पुरोहित हुए खफा, ये है वजह
वही जारी किए गए आंकड़ों की माने तो बीते 24 घंटों में 5493 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि सैंपल पॉजिटिविटी रेट 16.86 फीसद रहा है।
![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-10.59.37-PM.jpeg)
उत्तराखंड की स्थिति कोरोनावायरस के लिए हाले से काफी चिंताजनक होती जा रही है आए दिन बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग के पसीने छुड़ा रहे हैं अस्पतालों में भी बढ़ते मामलों को देख भारी दबाव बना हुआ है। स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है और मरीजों की बढ़ती तादाद के बीच सीमित संसाधन बड़ी चुनौती हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: पिछले आठ दिन में 67 हजार प्रवासी गांव लौटे अपने घर
देहरादून पर ज्यादा हावी है कोरोना के मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों कीमाने तो देहरदून में पर कोरोना कहर की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। जिले के अंदर 2266 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 70 मरीजों की मौत भी हुई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 21 फीसद रहा है।