India Rise Special

उत्तराखंड : पिछले 24 घंटे में 3012 नए केस आये सामने, 27 की गई जान 

उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3012 नये केस सामने आये। इससे पहले 17 अप्रैल को प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2757 नये मामले सामने आये थे। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के इन नये मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 129205 हो गई है। इसके अलावा, संक्रमण से पीड़ित 27 अन्य मरीजों ने दम भी तोड़ दिया जिससे प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1919 हो गया।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में कर्फ्यू के बाद और बढ़ी सख्ती, शादी में केवल 100 लोग ही होंगे शामिल 

प्रदेश में सर्वाधिक 999 कोविड-19 मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 796, नैनीताल में 258, उधम सिंह नगर में 565, टिहरी में 137, पौडी में 80, अल्मोडा में 66 मरीज सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 25012 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 796, नैनीताल में 258, ऊधमसिंह नगर में 565, पौड़ी में 80, टिहरी में 137, रुद्रप्रयाग में 12,  पिथौरागढ़ में 28, उत्तरकाशी में 6, अल्मोड़ा में 66, चमोली में 24, बागेश्वर में 13 और चंपावत में 28 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21014 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 1919 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : हरिद्वार में 11 संतों समेत 634 मिले कोरोना संक्रमित 

रिकवरी रेट में गिरावट जारी 
प्रदेश में कोरोना केस तेजी से बढ़ने के कारण रिकवरी दर लगातार घट रही है। एक माह पहले जहां रिकवरी दर 95 प्रतिशत से अधिक थी। वहीं, अब गिर कर 80 प्रतिशत पहुंच गई है। सक्रिय मामले बढ़ने से अस्पतालों पर इलाज का दबाव बढ़ गया है। हालांकि वर्तमान में 13500 से ज्यादा संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: