उत्तर प्रदेश : 56 लाख वृद्ध लोगों को सीएम ने जारी की वृद्धावस्था पेंशन
लखनऊ : गुरुवार को योगी सरकार ने लगभग 56 लाख लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ पहुंचाया। अपने सरकारी आवास पर सीएम योगी ने 55.77 लाख लाभार्थियों को कुल 836.55 करोड़ की धनराशि समाज कल्याण के मंत्री रमापति शास्त्री की उपस्थिति में ऑनलाइन ट्रांसफर की। उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों से वर्चुअल बात भी की।
इस दौरान सीएम योगी ने लाभार्थियों को संबोधित भी किया। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास पर भरोसा करती है। हमारी सरकार पीएम मोदी के निर्देश पर हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रहती है। हमने तय किया कि सरकारी योजना का लाभ सभी को मिले। इसी लक्ष्य के चलते पीएम मोदी सभी राज्यों के लिए भी योजना तैयार कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि, पीएम के निर्देश पर हमने सभी गरीबों के हित व स्वावलंबन के लिए प्रत्येक योजना को पुख्ता से लागू किया है।
सीएम ने कहा कि आम जन के जीवन को कोरोना कालखंड में हमारे सामने जान बचाने के साथ उनकी जीविका बचाना भी एक बड़ी चुनौती थी। भारत सरकार के सहयोग से हम लोगों ने इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा। कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक गरीब तक पहुंचाने का काम किया।
सरकार की इच्छा है कि हर गरीब को सरकार की योजनाओं का लाभ, प्रत्येक किसान को, प्रत्येक वृद्ध जन को, प्रत्येक निराश्रित महिला को प्राप्त हो। इसी अभियान के क्रम में पीएम मोदी ने इन लोगों के लिए समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं दी हैं।