
पीएम कुसुम योजना से किसानों को हो रहा काफी लाभ
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महा अभियान योजना (KUSUM Yojana) से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। यह योजना 2018 में लागू की गई थी, अब तक कई किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। पिछले वर्ष जिन किसानों ने सरल पोर्टल के माध्यम से योजना (KUSUM Yojana) के लाभ के लिए आवेदन किया था।
योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेज मिनी सचिवालय के कार्यालय में जमा करने होंगे। कुल 12 हजार 385 आवेदन ऑनलाइन किए गए, जिनमें से 11 हजार 876 आवेदन वैध पाए गए, जिनमें से नौ हजार 142 किसानों के खेतों में कूपन लाइन लगाने की मंजूरी विभाग ने दी है।
इसे भी पढ़ें – हर्ष फायरिंग! युवक के मौत पर लोगों ने किया पुलिस थाने का घेराव
शेष 2734 आवेदनों के लिए प्रतीक्षा सूची का इंतजार है। इस योजना (KUSUM Yojana) के तहत किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। किसान इसे तीन किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट हॉर्स पावर तक स्थापित कर सकते हैं।