
ठण्ड में दूध और शहद के प्रयोग से मुलायम होगी आपकी त्वचा, जानिये कैसे करना हैं इस्तेमाल
बदलते मौसम में स्किन काफी डल हो जाती है। ये स्किन में रफनेस पैदा कर देती है रफनेस होने से स्किन का सारा ग्लो खत्म हो जाता है अगर आप बाजार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी स्किन को और भी डैमेज कर देगा। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्किन के लिए कुछ ऐसी चीजें जो आपकी डलनेस को तुरंत खत्म कर देगा।
दूध और शहद है आपके लिए बेहदफायदेमंद
दूध एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। यह स्किन को प्राकृतिक रूप से मॉश्चराइज करता है। ये स्किन से डेड स्किन को हटाता है और चेहरे की रंगत को निखारता है। स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है। चलिए जानते हैं कि कैसे करें आप इसका इस्तेमाल।
ऐसे बनाएं पैक
एक छोटा चम्मच दूध
एक छोटा चम्मच शहद
दूध और शहद को अच्छे से मिक्स कर लें। इस फेस पर अप्लाई करें। 10 से 15 मिनट तक लगे रहने दें इससे फेस अच्छे से क्लीन होता है।