
TrendingUttar Pradesh
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित हुए अजय कुमार मिश्रा
उत्तरप्रदेश शतरंज खेल संघ के वार्षिक आम सभा के बाद कानपुर के गैंजेज क्लब में आयोजित भव्य समारोह में आल इंडिया चेस
आल इंडिया चेस फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कपूर की ओर से मिला सम्मान
बरेली : चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा को शतरंज खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तरप्रदेश शतरंज खेल संघ के वार्षिक आम सभा के बाद कानपुर के गैंजेज क्लब में आयोजित भव्य समारोह में आल इंडिया चेस फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजय कपूर द्वारा मिश्रा को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से विभूषित किया गया ।
मिश्रा के नेतृत्व में विगत दिनों बरेली चेस एसोसिएशन नें शतरंज का आयोजन कर हज़ारो नौनिहालों को शतरंज खेल से जोड़ा है। चेस एसोसिएशन की टीम ने यूपी बोर्ड ,आईसीएससी बोर्ड और सीबीएससी बोर्ड के अनेक विद्यालयों में कैम्प लगाकर 3 हजार बच्चों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की।
संघ द्वारा अनेक आयु वर्गों में कई स्तरों पर इन बच्चों की प्रतियोगिता भी करवायी गई। फाइनल में चयनित 40 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय फ़िडे कोचों के द्वारा उच्च स्तरीय कोचिंग की व्यवस्था माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल बरेली में करवायी गई। इस पूरे कार्यक्रम में किसी खिलाड़ी से कोई एंट्री फ़ीस नहीं ली गई। पूरा कार्यक्रम निःशुल्क आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के अवसर पर प्रदेश सचिव ए केरायजादा ने कहा कि बरेली इकाई से प्रेरणा लेकर अन्य ज़िला इकाइयों को भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के इस अवसर पर वर्ल्ड कैडेट चेस चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट शुभि गुप्ता, इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा, लक्ष्मण अवार्डी रविकान्त और बरेली चेस एसोसिएशन के सचिव राम किशोर को भी सम्मानित किया गया।