Urfi Javed ने पहनी भगवा रंग की कटी-फटी ड्रेस को देख भड़के यूजर्स, कहा – ‘बस अटेंशन पाने के लिए कर रही हैं ये सब’
एंटरटेमेट डेस्क : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज के पहले दिन से ही विवादों में घिर गया है। गाने में ऐक्ट्रेस के भगवा बिकिनी पहनने को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। धार्मिक संगठनों के अलावा राजनीतिक और बॉलीवुड की कुछ हस्तियों ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज कराया और इसमें बदलाव करने की मांग की। संगठनों ने मेकर्स और दीपिका पर भगवा रंग का अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं अब सेंसर बोर्ड ने बेशर्म रंग गाने में बदलाव करने का निर्देश दिए। इन सब के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी की फेम उर्फी जावेद ने भगवा रंग का आउटफिट पहन बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया कि इंटरनेट पर तहलका मचा गया।
इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी भगवा रंग की मिनी स्कर्ट और रिवीलिंग क्रॉप टॉप पहन कर मुबंई की सड़कों पर कातिलाना अदाएं बिखेर रही हैं। वहीं वी़डियो के बैक ग्राउंड में ‘बेशरम रंग’ का गाना बजता हुए सुनाई दे रहा है। उर्फी ने भगवा रंग की हिल पहन कर अपने लुक को कंप्लीट किया है। उर्फी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े :- Urfi Javed : सूजी आंखें…बिखरे बाल.. जानिए आखिर क्यों बिगड़े थे अभिनेत्री के हाल ?
नेटिजेन्स उनके आउटफिट के साथ-साथ उनके लुक को लेकर भड़क गए हैं। यूजर्स का कहना है कि ‘उर्फी बस विवाद खड़ा करने और अटेंशन पाने के लिए ये सब कर ही हैं।’ एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- ‘अरे कोई और रंग नहीं था क्या.. कम से कम भगवा रंग का लिहाज रख लेती।’ वहीं एकअन्य ने कमेंट किया- ‘बस कंट्रोवर्सी के लिए भगवा रंग कपड़े पहने हैं.. अटेंशन चाहिए बस।’ तीसरे ने लिखा- ‘तुम्हें तो कूट दिया पुलिस वालों ने..ये जान बूझ के ऑरेंज रंग पहनना इसने।’