![](/wp-content/uploads/2022/12/7a54e677ae12a49054f84cbecff39587_original-720x470.webp)
चमकदार त्वचा पाने के लिए इस सब्जी के इस्तेमाल , मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो….
फेस पर ग्लो रखने के लिए महिला अक्सर पार्लर जाती रहती हैं। आईब्रो कराना हो या फिर फेशियल ब्लीच आप ब्यूटी एक्सपर्ट के पास ही जाती हैं, जिससे आपका खर्चा चार गुना ज्यादा बढ़ जाता है। जबकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे सस्ता और आसान तरीका जिससे आपको मिलेगा एक दम चमकदार निखार। सब्जियों का राजा आलू को अब आप अपने खास फेशियल टिप की तरह इस्तेमाल करें। इसमें पाए जाने वाले गुण आपके स्किन के दाग धब्बों के साथ ही आपकी स्किन को भी चमकदार बना देंगे।
आलू का इस्तेमाल फेस पर कैसा किया जाता हैं
दही और आलू का फेस पैक बनाकर आप अपने फेस को निखार सकते हैं। इसे बनाने के लिया आपको आलू के स्लाइस करके मिक्सी में पीस लेना है फिर उसमें एक चुटकी हल्दी,दो चम्मच दही मिलाना हैं अब इसे फेस पर अप्लाई कर लीजिए।
ये भी पढ़े :- पनीर से प्रतिदिन सेवन से दूर होगी कमजोरी, जानें कब और किस तरह से करना है डाईट में शामिल
चावल और आलू का भी आप फेस पैक बना सकते हैं इसे बनाने के लिए आप को दो बड़े स्लाइस आलू लेने हैं और दो चम्मच भीगे हुआ चावलों को मिक्सी में पीस लेना है। अब इसे एक बाउल में निकाल कर ब्रश की मदद से फेस पर लगा लेना हैं 15 मिनट बाद फेस को साफ कर लेना हैं।
एलोवेरा जैल और आलू की मदद से भी आप अपने फेस को निखार सकते हैं। बस आपको आलू के स्लाइस को मिक्सी मे पीस कर उसमें एलोवेरा जैल को मिक्स करना हैं। ये सब घरेलू नुस्खा अपना कर आप अपने फेस को और भी ग्लोइंग बना सकते हैं।