सर्दियों में चेहरा एक दम रफ पड़ने लगता है। चेहरे की नमी खो जाती है जिस वजह से चेहरा एक दम डल लगने लगता है। वहीं गर्म पानी से नहाने पर भी चेहरे की रंगत एक दम डल हो जाती है। वहीं अगर हम पोषक तत्व भी ठीक से नहीं खाएंगे तब भी हमारी स्किन ग्लो नहीं कर पाएगी। और बाजार की आ रही क्रीमें अच्छा रिजल्ट नहीं देती हैं तो कोशिश करें कि आप नेचुरल ऑयल का सेवन करें इससे आपके फेस का ग्लो बना रहेगा।
ये भी पढ़े :- पनीर से प्रतिदिन सेवन से दूर होगी कमजोरी, जानें कब और किस तरह से करना है डाईट में शामिल
बादाम का तेल
ठंड में अगर आप बादाम के तेल का प्रयोग करेंगे तो ये आपकी स्किन में नमी बनाए रखेगा। इसके इस्तेमाल से आंखों के नीचे डार्क सर्कल भी कम होते हैं।
कुमकुमादि का तेल
कुमकुमादि का तेल का तेल ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी 2 3 बूंदें लेकर स्किन की मसाज करें आपको रिजल्ट जल्द दिखने लगेगा।
ये भी पढ़े :- टमाटर को चेहरे पर लगाने से मिलेगा फेशियल जैसा ग्लो, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल ?
जड़ी बूटी वाला तेल
बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप जड़ी बूटी वाले तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें नीम, मंजिष्ठा, यष्टिमध, उशीर आदी के तेल पाए जाते हैं। ये आपकी स्किन को और भी सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।