चेहरे की रंगत में निखार के लिए अदरक के रस का करें इस्तेमाल, दूर हो जाएगी झुर्रियां और टैनिंग की दिक्कतें
अदरक आपकी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। ये सिर्फ ना आपके इंटरनल हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है बल्कि आपकी स्किन के लिए भी ये काफी अच्छी होती है। ये जितनी तेजी से आपकी सर्दी को ठीक करती है। उतनी ही तेजी से आपकी स्किन को भी चमका देती है। चलिए जानते हैं कि आप अदरक से कैसे अपनी स्किन को और भी ग्लोइंग बना सकते हैं।
अदरक को इस तरह अप्लाई करें फेस पर
अगर आप अपने चेहरे पर गुलाब जैसा निखार चाहती हैं तो अदरक के रस में थोड़ा गुलाबजल और शहद मिक्स करें और इसे 20 मिनट तक फेस पर अप्लाई करें। इससे आपको रिजल्ट जल्दी दिखेगा।
अदरक के रस को अगर आप लगातार लगाते रहेंगे तो इससे आपकी टैनिंग भी जल्दी खत्म होगी साथ ही आपकी झुर्रियां भी जल्द साफ हो जाएंगी।
ये भी पढ़े :- अच्छे पाचन के लिए अहम है सरसों का तेल, जानें इसके फायदे….
अदरक के रस से अगर आप मसाज करते हैं तो ये आपके फेस की डीप क्लीनिंग करती है। इससे आपकी स्किन और भी फ्रेश नजर आती है।
40 की उम्र के बाद आपका चेहरा डल लगने लगता है तो अदरक के रस में नींबू का रस मिलाकर हर सप्ताह लगाएं इससे आपके स्किन यंग दिखेगी।